Spread the love

चैनपुर में गैस टेंकर के चपेट में आने एक युवक की घटना स्थल

पर मौत, दो युवक घायल, समाज सेवी हरेलाल महतो घटना स्थल

पर पहुंचे पिड़ित परिवार से मिले …..

चांडिल (परमेश्वर साव) सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत चांडिल कांड्रा सड़क मार्ग स्थित चैनपुर के पास गैस सिलेंडर से लदे ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार 22 वर्षीय युवक पूर्ण लायक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार एक अन्य युवक रवि सिंह सरदार गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक चांडिल थाना क्षेत्र के हिरमिली (बनडीह) का रहने वाला बताया जा रहा है । जानकारी के मुताबिक मृतक पूर्ण लायेक अपने दो अन्य साथियों के साथ कटिया में आयोजित मेले में मुर्गा लड़ाने के लिए मुर्गा लेकर मोटरसाईकिल संख्या जे एच05 सी के 5936 से जा रहा था।

चैनपुर कैनाल के पास स्पीड ब्रेकर से वह अनियंत्रित हो गया तथा ट्रक संख्या जेएच 10ए एस 6146 के चपेट में आने से उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दूसरे युवक रवि सिंह सरदार घायल हो गया। जिसे चांडिल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि बाइक सवार तीसरा युवक मौके से भाग गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चांडिल कांड्रा सड़क मार्ग को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया,

जिस सड़क जाम होने से सड़कों पर लम्बी कतार रही । वहीं ग्रामीणों ने केपाल के पास बने स्पीड ब्रेकर का विरोध करते हुये कहा कि छोटी दो चक्का वाहन और तीन चक्का वाहन को काफी परेशानी होती है । ग्रामीण मांग कर रही है कि सिंगल स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रही है ।

वही घटना की सूचना मिलने के बाद आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, प्रमुख अमला मुर्मू,और आजसू महिला विभाग के जिलाध्यक्ष आरती सिंह और पूर्व मुखिया ज्योति लाल महाली घटना स्थल पहुंचे तथा मामले की जानकारी प्रशासन को दी। हरेलाल महतो ने प्रशासन से सरकारी प्रावधान के अनुसार सहयोग की मांग की। उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार दलबल के साथ पहुंचे तथा मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद हिरिमिली (बनडीह) में मातम पसर गया आंकड़े के मुताबिक इस वर्ष चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न सड़क दुर्घटना में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है।

Advertisements

You missed