Spread the love

JAMSHEDPUR NEWS : जमशेदपुर क्राइम रिपोट

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को भादुडीह

पंचायत में शिविर का आयोजन, 1168 आवेदन जिनमें से 303 आवेदनों का त्वरित

निष्पादन किया गया,योजना के तहत कुल 7 लाख 50 हजार रुपये का चेक  लाभुकों को

दिया गया …..

चाण्डिल (परमेश्वर साव ): आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल प्रखण्ड अंतर्गत भादुडीह पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया l इसके तहत भादुडीह पंचायत में आयोजित शिविर में ग्रामीणों द्वारा 1168 आवेदन दिए गए जिनमें से 303 आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया l लंबित आवेदनों का निष्पादन जांचोपरांत ससमय कर लिया जाएगा l मौके पर ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, चाण्डिल पूर्वी जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, चाण्डिल प्रमुख अमला मुर्मू,भादुडीह मुखिया बुद्धेश्वर बेसरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ,अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ठ, श्रमित मित्र दिलीप महतो, पूर्व जिला परिषद ओम प्रकाश लायेक समेत अन्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्तिथ थे l

जनप्रतिनधियों के द्वारा कुल 7 लाख 70 हजार परिसम्पत्तियों का वितरण..

चांडिल प्रखंड के भादुडीह में आयोजित शिविर में मनरेगा अंतर्गत पांच लाभुक अजित मंडल, अशोक सिंह, पान्श्वरी मार्डी, फुलमनी टुडू और लखी टुडू का प्रमाण पत्र के तौर पर जॉब कार्ड का वितरण विधायक सविता महतो के द्वारा किया गया l वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धा पेंशन के लिए भादुडीह निवासी विष्टुचरण हाँसदा विधवा पेंशन के लिए हमसादा निवासी पूर्णिमा सिंह सरदार और भादुडीह निवासी खुशबू सिंह का पेंशन के लिए आवेदन स्वीकृत किया गया l झारखंड राज्य आजीविका मिशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के तहत फुलो झानो आशीर्वाद योजना अंतर्गत स्वयं सहायता समूह से जुड़े भादुडीह के प्रमिला लोहार और तारामणि देवी को बिना ब्याज प्रति लाभुक दस हजार रुपये का चेक दिया गया l इसके अलावा शिविर में आए कुल 45 लाभुकों को केश क्रेडिट लिंकेज (सीसीएल) योजना के तहत कुल 7 लाख 50 हजार रुपये का चेक जनप्रतिनधियों के हाथों लाभुकों को दिया गया l वहीं बाल विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत संतोषी महतो और सूरुजमनी मुर्मू और मुख्य्मंत्री सुकन्या योजना के तहत सोनका मार्डी का प्रमाण पत्र बनाया गया l सभी लाभुकों को चेहरे में खुशी देखते ही बन रहा था l

Advertisements

You missed