Spread the love

शहरबेड़ा और भूईयांडीह में अवैध बालू उठाव पर चाण्डिल पुलिस की छापामारी, दो 407 जप्त मामला दर्ज ।

चाण्डिल पुलिस ने बालू माफिया को दी चेतावनी, कहा कि अबैध बालू कारोबारी पर पैनी

नजर, अब नो पैरवी केवल एफ आई आर……

चाण्डिल: (कल्याण पात्र) अब जिला प्रशासन बालू के अवैध कारोबारी पर शिकंजा कसना प्रारंभ कर दिया है । इसी दिशा में चण्डिल पुलिस ने स्वार्गरेखा नदी के शहरबेड़ा घाट और भुईयांडीह घाट पर चाण्डिल पुलिस ने छापामारी कर दो 407 को जप्त किया । 407 संख्या जेएच 05 एभी 7849 एवं जेएच05एक्यू 9705 पर मामला दर्ज किया । वही थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताय की स्वार्गरेखा नदी के शहरबेड़ा घाट और भुईयांडीह घाट से लगभग 100 की संख्या में 407 और ट्रेक्टर से घाट से अवैघ ढुलाई का काम किया जाता है फिर हाईवा में लोड कर शहर में भेजा जाता। जिसमें कई बड़ी पहुंच रखने वाले लोग भी शामिल है । ऐसे में पुलिसिया कार्रवाही में बाघ्या पहुंचती है । वही अजीत कुमार ने कहा की रात 3 बजे से सुवह 8 बजे तक दोनों घाट से भारी मात्रा में बालू का उठाव किया जाता है । जिस पर प्रसाशन की पैनी नजर है वरीय पदाधिकारी के निर्देश जारी किया गया है कि सभी अवैध वालू से लदे हाईवा 407 और ट्रेक्टर को जप्त कर मामला दर्ज करने का निर्देश जारी है । वही थाना प्रभारी अजीत कुमार ने अवैध कारोवारीयों को चेतावनी देते हुये कहा की बालू से लदे सभी वाहनों को जप्त करते हुये मामला दर्ज किया जायेगा । नो पैरवी सीधे एफ आई आर ……

 

Advertisements

You missed