Spread the love

Chandil News : दो दिवसीय एचएलएम फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य

समापन, जनता को मिला निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा बाहाल….

चाण्डिल (परमेश्वर साव) सरायकेला खरसावां के चाण्डिल प्रखण्ड स्थित धातिकिडीह फुटबॉल मैदान में जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक हरेलाल महतो के जन्मदिवस के अवसर पर दो दिवसीय एचएलएम फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ । इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो उपस्थित थे । वही सुदेश महतो ने खेल प्रारंभ
के पूर्व खिलाडियों को उत्साहवर्धन किया साथ ही समापन समरोह में श्री महतो ने दर्शकों को सम्बोधित भी किया, चाण्डिल क्षेत्र में इस प्रकार के फुटबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन करने के लिए जन सेवा ही लक्ष्य कि सराहना करते हुए सभी सदस्यों को बधाई दी । वही पार्टी के केन्द्रीय सचिव हरेलाल महतो के जन्मदिन के अवसर पर ईचागढ़ विधानसभा के जनताओं को निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराया गया । जिसे लेकर सुदेश महतो ने जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक सह आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के शुभकामनाएं व्यक्त किया । दो दिवसीय फुटबॉल प्रतोयोगिता में आसपास के विभिन्न क्षेत्र के कुल 16 टीमों ने भाग लिया, इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में एसी ब्लैक टेल्को ने त्रिमूर्ति एफसी को पराजित कर विजेता बना । वही विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में एसी ब्लैक टेल्को को 2 लाख रूपये, वहीं उप विजेता के रूप में दूसरे स्थान पर रहे त्रिमूर्ति एफसी को 1.5 लाख रूपये , तृतीय स्थान पर रहे स्माइल क्लब कुटमाकली, बोड़ाम और चौथे स्थान पर रहे जीआर स्पोर्टिंग भुयांडीह को एक एक लाख रूपये दिया गया ।

इस अवसर पर खिलाडियों तथा दर्शकों के बीच विशेष रूप से उपस्थित हुए अंतराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रहे जमशेदपुर सहित झारखण्ड का गौरव सौरभ तिवारी, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, गोमिया विधायक लम्बोदर महतो, जूना अखाड़ा के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती, शहीद सुनील महतो की माता खांदो देवी, चाण्डिल थाना प्रभारी अजित कुमार,चाण्डिल प्रमुख अमला सिंह सरदार,भाजपा नेता गणेश महाली, आजसू सरायकेला-खरसावां जिलाध्यक्ष सचिन कु. महतो, आजसू पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह सहित ईचागढ़ विधानसभा के सैकड़ो आजसू कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।

Advertisements

You missed