कदमडीह वासीयों को मिला अंडरपास की सौगात, रंग
देखकर भड़की विधायक, मंच साझा किये बिना लौट
गई विधायक सविता महतो…
कही… अंडरपास की आधारशीला सरकारी कार्यक्रम था…….
चाण्डिल (परमेश्वर साव) चाण्डिल बाजार और कदमडीह के वर्षो की मांग रेलवे अर्डर पास रहा है । आज रेल के पदाधिकारी और सांसद संजय सेठ व विधायक सविता महतो ने संयुक्त रूप से अडंरपास का निर्माण की अधारशीला रखा गया । वही बताया गया की अडंरपास का निर्माण एक वर्षो में पुरा कर लिया जायेगा। प्राक्कलित राशि 8 कारोड़ 30 लाख एवं 7.5 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है । वही अंडर पास के आधारशीला रखे जाने से चाण्डिल और कदमडीह के 2000 से अधिक परिवारों को अधारभूत सुविधा उपलब्ध असानी से हो सकेगा । वही व्यवसायी वर्गो में भी खुशी देखने को मिला कहना है कि रेलवे दोनों फाटक के बंद करने की योजना से ही लोग हदास हो गये थे । पीछले दो वर्षो में व्यवसायी की स्थिति बदतर होगई । लोगों का पलायन होने लगा था । वही छात्रों में भी खुशी देखी जा रही है । रेलवे को क्रॉसिंग कर कॉलेज जाने में दुर्धटना की आशंका बनी रहती थी ।
बाईपास निर्माण में संवेदक दोषी :-
वही रेलवे के पदाधिकारियों और सांसद से ग्रामिणों ने शिकायत की नवनिर्माण सड़क की हालात गंभीर हो गई है आये दिन दुर्घटना से मौत हो रही है । इस मामले को गंभीरता से लेते हुये संजय सेठ ने कहा की संवेदक के द्वारा सड़क के निर्माण में अनियमिता की गई है । वही सविता महतो ने कहा की सड़क के निर्माण से ही चाण्डिल बाजार के जाम की समस्या से निदान हो सकता है ।
सविता महतो नाराज, मंच साझा किये बिना चली गई :-
वही कार्यक्रम के आधारशीला रखने के साथ ही कार्यक्रम स्थल से सविता महतो चली गई । सविता महतो ने बतायी की यह कार्यक्रम का मंच पर लगे कपड़ों के रंगों पर सवाल उठाते हुये कहा बीजेपी द्वारा आयोजित है । इस मंच का साझा नहीं कर सकते है । उन्होंने मंच साझा करने से साफ इनकार कर दिया एक सवाल के जबाव में विधायक ने कहा कि अंडरपास का शिलान्यास एक सरकारी कार्यक्रम था जिसमें वे सांसद के साथ शामिल हुई,
कार्यक्रम में एडीआरएम राजीव कुमार, सीनियर डीसीएम मनोज पाठक, भाजपा नेत्री सारथी महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, ,विशाल चौधरी, दिवाकर सिंह, आकाश महतो, खगेन महतो, कृष्णा किशोर महतो, दिलीप महतो,समर भुईयां, राहुल वर्मा रामकृष्ण महतो, पिंकी लायेक, मनोहर सरदार,रजिया सुल्ताना, गुरुचरण किस्कू, ओम प्रकाश लायेक, महेश कुंडू, सुखराम हेंब्रमसमेत बड़ी संख्या में भाजपा व झामुमो कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित थे स