Spread the love

सहरबेड़ा ग्रामसभा ने पिचिंग मिक्सचर

प्लांट का किया विरोध, प्लांट के काला

घुऑ से गांव का वर्तावरण होगी प्रदुषित

,नही लगेगा प्लांट

चाण्डिल (परमेश्वर साव) सरायकेला-खरसावाँ जिला के चाण्डिल थाना सहरबेड़ा गांव में बिना किसी आम सहमति के धनबाद निवासी लल्लन सिंह नामक ठेकेदार के द्वारा सड़क पिचिंग मिक्सचर प्लांट गांव के समीप लगाने का विरोध ग्रामीणों ने किया । वही ठेकेदार ने बताय कि जमीन रैयत के मंजूरी मिलने पर मिक्सचर प्लांट लगाया जा रहा है ।

वही ग्रामिणों के विरोध के बाद स्थानीय मुखिया और पंचायत समिति विवाद स्थल पर पहुंचे मंगलवार को ग्रामीणों ने मुखिया के प्रतिनिधित्व बैठ का आयोजन किया गया और एक स्वर में ग्रामीण ने कम्पनी को गांव के समीप लगाने से इंकार किया । वही ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे ही पेयजल की समस्याओं को झेल रहे है ।

प्लांट लगने से और कई समस्याओं से जुझाना पड़सकता है । सहरबेड़ा घनी आवादी का गांव है वहां किसी भी प्रकार की प्रदुषण फैलाने वाली प्लांट नही लगाने देंगें । हलांकि सड़क निर्माण मिक्सचर प्लांट में प्रदुषण होगी । जो शाररिक और मानसिक रूप से प्रभावित होगी साथ ही बच्चों और बुढ़ों पर इसका प्रभाव बुरा पड़ेगा । वहीं मुखिया, आसनबनी पंचायत के विदु मुर्मू ने स्पष्ट रूप से कहा कि अलकतरा पिचिंग मिक्सचर प्लांट बैठने से यहाँ के जन जीवन और कृषि कार्य भी प्रभावित होंगे वही बैठक में आसनबनी पंचायत समिति सदस्य माधवी सिंह, पंचायत के उप-मुखिया तथा समस्त ग्रामीण उपस्थित थे ।

You missed