आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का निरिक्षण करने आज चिलगु
पहुँचे सरायकेला खरसावां जिले के उपायुक्त …
CHANDIL : ( परमेश्वर साव) राज्य में 12 अक्टूबर से आयोजित किए जा रहे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज चाण्डिल प्रखण्ड अंतर्गत चिलगु पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कल्याणपुर,चिलगु के प्रांगण में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम संपन्न हुआ l कार्यक्रम का उद्घाटन ईचागढ़ विधायक सबिता महतो ,अनुमण्डल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, बीडीओ मनीष कुमार, सीओ प्रणव अम्बष्ठ, चाण्डिल थाना प्रभारी अजित कुमार, प्रमुख अमला मुर्मू, जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, मुखिया करुणा सिंह सरदार, जिला परिषद प्रतिनधि ओम प्रकाश लायेक और झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया l आज के कार्यक्रम में खासा भीड़ देखने को मिला जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण जुटे थे l
इस मौके पर किसी ने योजना से लाभान्वित होने के लिए योग्य अनुसार आवेदन दिया तो किसी ने अपने शिविरों में जाकर पदाधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की l लोगों भी कार्यक्रम के प्रति जागरूकता देखी गई l कार्यक्रम के दौरान आपूर्ति विभाग की ओर से सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत जनप्रतिनधियों के हाथों लाभुकों को धोती साड़ी का वितरण मंच से किया गया l वहीं आज उक्त कार्यक्रम का निरिक्षण करने पहुँचे जिला के उपायुक्त आरवा राजकमल ने एक-एक कर सभी स्टॉलों का निरक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए, स्टॉलों में जुटे लाभुकों की समस्याओं से अवगत हुए अधिकारियों को अधिक से अधिक कार्य का निष्पादन ऑन दा स्पॉट करने का निर्देश दिया l वहीं कार्यक्रम स्थल से उपायुक्त ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए झारखण्ड सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी l वहीं आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहन भी किया गया l
परिसम्पत्तियों का वितरण :
आज सभा स्थल में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत उपायुक्त के हाथों कुल 8 लाख 92 हजार 5 सौ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया, जिसमें जेसपीएल के अंतर्गत जोहार (फूलो झानो आशीर्वाद योजना) के तहत 30 हजार ,आजीविका उत्पाद समूह के लाभुकों को 1 लाख 12 हजार 500 और सीसीएल के लाभुकों को 7 लाख 50 हजार रूपये का चेक कुल 74 लाभुकों के बीच वितरण की गई l वहीं मनरेगा के अंतर्गत विभिन्न गांव के 5 लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र के रूप में जॉब कार्ड का वितरण भी किया गया l
सामाजिक सुरक्षा सर्वजन पेंशन योजना के तहत कुल 30 लाभुकों का आवेदन स्वीकृत किया गया l सभी लाभुकों के चेहरे पर खुशी के भाव साफ तौर पर देखा गया l मौके पर विशेष रूप से चाण्डिल अनुमण्डल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, डीपीआरओ सुनील सिंह, बीडीओ मनीष कुमार, सीओ प्रणव अम्बष्ठ, जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, प्रमुख अमला मुर्मू, मुखिया करुणा सिंह और जिला परिषद प्रतिनिधि ओम प्रकाश लायेक उपस्तिथ थे l
सर्वाधिक आवेदन कर्मानुसार…
कुल आवेदन -1708
त्वरित निष्पादन -569
1.स्वास्थय विभाग – 384 (कोविड वैक्सीन -284, जाँच -100)
2.प्रधानमंत्री आवास योजना -330 (निष्पादन -00)
3.समाज कल्याण विभाग – 267 (निष्पादन -10)
