कोल्हान डीआईजी के निर्देश पर चाण्डिल थाना के बिरीगोड़ा में चारदिवारी के अन्दर चल रहे मिनी शराब फैक्ट्री का किया खुलासा,स्थानीय प्रसाशन बताने से किया इंकार ..
चाण्डिल – सरायकेला जिले के एनएच 32-33 पर अवैध कारोबार जम कर फल फुल रहा है । शयद स्थानीय प्रसाशन के जानकारी में किया जा रहा था । गुप्त सुचना के आधार पर ग्रामीणों द्वारा कोल्हान डीआईजी को शिकायत की गई थी । जिस आधार पर चाण्डिल थाना अंतर्गत बिरीगोड़ा स्थित के हड्डी गोदाम के ऑपोजिट साइड दलमा पहाड़ के नीचे एक चाहदिवारी के अन्दर टीना सेट से डीआईजी के टीम ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया । वही से शराब बनाने का मशीन वाटर टैंक लिक्विड भारी मात्रा में अपने कब्जे में लिया ।
यहां अलग अलग ब्राण्ड के शराब बनाया जाता था । इस दौरान मिनी फैक्ट्री में कार्यरत 8 कर्मचारी को हिरासत में लिया । खबर लिखे जाने तक प्रशासनिक पुष्टी नहीं की गई । छापामारी में चाण्डिल अनुमण्डल पदाधिकारी संजय सिंह, चाण्डिल थाना प्रभारी अजीत कुमार, अबकारी विभाग से निर्भय सिन्हा सहित भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात थे ।
सुवह से ही छापामारी की तैयारी चल रही थी:
12 बजे से हि अबकारी विभाग के निर्भय सिंन्हा कान्दरबेड़ा दलमा, और आसनबनी के इलाके का पर निगरानी करते देखा गया था । डीआईजी के टीम के साथ रात 7 बजे छापामारी की गई ।