Spread the love

निर्जला एकादशी के अवसर पर चांडिल श्याम मन्दिर में बाबा श्याम का किया भव्य शृंगार,स्थानीय भजन गायकों के द्वारा भजन अमृत वर्षा की गई…

चांडिल (परमेश्वर साव) : श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वावधान मे निर्जला एकादशी के अवसर पर चांडिल श्याम मन्दिर में बाबा श्याम का विभिन्न तरह के फूल एवं आम से भव्य शृंगार किया गया। इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें जमशेदपुर और चांडिल के स्थानीय भजन गायकों के द्वारा भजन अमृत वर्षा की गई।

छत्तीसगढ़ के रायपुर से आये हुए भजन गायक कुमार शान्तनु, चांडिल के रवि शर्मा और गिरी कुंडू सहित अन्य कलाकारो ने कई भावपूर्ण भजन प्रस्तूत किए । भजनो से भावविभोर होकर मंदिर प्रांगण में उपस्थित सभी श्याम भक्त झूमते नाचते हुए बाबा श्याम का जयकारा लगाते नजर आए। जिससे मन्दिर सहित आसपास का वातावरण श्याममय हो गया। इसके पूर्व बाबा श्याम का विभिन्न तरह के फूल एवं फलों से बाबा श्याम का श्रिंगार किया गया। साथ ही बाबा श्याम के चरणों में ज्योत प्रज्वलित कर श्याम भक्तों द्वारा भोग लगया गया। आरती पश्चात सभी श्याम भक्तों के बीच भोग वितरण आयोजकों द्वारा किया गया।

कार्यकम मे मुख्य रूप से अध्यक्ष संजय चौधरी, दुर्गा चौधरी, भोला जालान, मेघा बाग़, आलौक बगडिया, श्रवण जालान,रोहित चौधरी, मोन्टी चौधरी, नील कमल जालान, आयुष रूंगटा, पवन जालान, सहित काफी संख्या में श्याम भक्त उपस्तिथ थे।

You missed