Spread the love

चांडिल एनएच 33 सड़क निर्माण में इस्तेमाल बम का विरोध पाटा ग्रामीण ने किया,जल्द कार्रवाही नहीं तो NHAI को उग्र आन्दोलन की दी चेतावनी…

 चांडिल: सुदेश कुमार, (7004205447) चांडिल थाना अंतर्गत पाटा स्थित NH 33 कार्यस्थल में चट्टानों को तोड़ने में इस्तेमाल बम लगाने के विरोध ग्रामीण एकजुट हुआ।

Advertisements
Advertisements

कई महीनो से चल रहे ब्रिज निर्माण के साथ चट्टानों को तोड़े जा रहे हैं। इस वजह से आम जनताओं को परेशानी तो हो ही रही है परंतु सड़क निर्माण के बीच बड़ी चट्टान अवरुद्ध पैदा कर रही है जिसके वजह से सड़क निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रही है। कुछ महीनों से चट्टानों को तोड़ने के लिए NHAI द्वारा बम का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके कारण सामने पाटा गांव के निवासियों का काफी परेशानी हो रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि रात को चुपके से बम लगा कर चट्टानों को तोड़ा जा रहा है जिससे हमारे घरों को काफी नुकसान हो रहा है, किसी का दीवार टूट रहा है किसी का एल्बेस्टस अलग हो रही है जिस कारण से ग्रामीण काफी नाराज है और बम से चट्टान तोड़ने के विरोध में निकल गए है। NHAI प्रबंधक से बात करने पर रिपेयर करने की बात किया जा रहा है जिससे ग्रामीण असंतुष्ट है। ग्रामीणों ने प्रशासन का सहारा लिया परंतु ग्रामीणों में निराशा ही मिला।

जब किसी का सहारा नही मिला तो ग्रामीण एक मात्र सहारा JBKSS/JLKM के पास अपना अनुरोध लेकर गए । JBKSS/JLKM के जिला उपाध्यक्ष राजेश महतो एवं जिला महासचिव रूपेश वर्मा द्वारा संज्ञान में लेते हुए ग्रामीणों से भेंट किया तथा यथासंभव ग्रामीणों के को न्याय दिलाने और ग्रामीणों के साथ खड़ा रहने का वादा किया।

इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार, सक्रिय सदस्य धरणीधर महतो, दिलीप, हेमंत तथा ग्रामीणों में महेश महली, अनंत महली , गोपाल चंद्र महली, अनिल महली, चंचला महली, विशाल महली, जगदीश महली, सूरज महली, मिथुन महाली, निपुणिका महाली, मलिंद देवी,मिनती महली आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed