दुर्गा पूजा को लेकर चांडिल अनुमंडल में हुई शांति समिति की बैठक…
चांडिल(जगन्नाथ चटर्जी)
चांडिल अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम रंजीत लोहार की अध्यक्षता में दूर्गा पुजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में बिजली विभाग के कार्यशैली पर लोगों ने नाराजगी जाहिर किया। वहां उपस्थित कमेटी के लोगों ने कहा जगह जगह झुल रहे बिजली की नंगी तार से कभी भी दुर्घटना घट सकती है।
एसडीएम रंजीत लोहरा ने विभाग के सहायक अभियंता लाल जी महतो को जगह चिन्हित कर दुरुस्त करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा अनुमंडल क्षेत्र में 33 लाईसेंसि एवं 64 गैर लाईसेंसि कमिटी के द्वारा पुजा आयोजित की जाती है। अष्टमी, नवमी एवं दशमी के दिन में भारी वाहनों का चांडिल में प्रवेश वर्जित रहेगा। सुरक्षा को लेकर चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
एसडीएम ने सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन को पालन करने को कहा। बैठक में एसडीपीओ संजय सिंह, सभी बीडीओ सभी थाना प्रभारी, जिला परिषद पिंकी लायेक, ओमप्रकाश लायेक, सुखराम हेंम्ब्रम, सुरेश खैतान, पप्पू वर्मा, चंदन वर्मा, बोनु सिंह, अरुप सिंह, देवाशीष राय, शंकर मंडल, सुब्रतो चटर्जी, नंदीता चक्रवर्ती, मनमन सिंह, विद्युत दां, राजेश सिंह, मिलन प्रामाणिक सहित कई लोग उपस्थित थे।