Spread the love

चांडिल डैम के विस्थापितों का नियोजन, वासगत पर्चा व घोड़ानेगी मौजा के रैयतो की मांग सविता महतो ने विधानसभा में उठाई…

 

चांडिल (बिधुत महतो) विधायक सविता महतो ने विधानसभा के पटल पर तारांकित प्रश्न में चांडिल डैम के विस्थापितों का नियोजन, डैम के 13 पुनर्वास स्थल पर वासगत पर्चा व घोड़ानेगी के रैयतो का भू अर्जन के द्वारा अतिक्रमण का मामला विधानसभा में उठाई। इस दौरान विधायक ने स्वर्णरेखा परियोजना के निर्माण से हुए विस्तापितो को उपलब्ध कराया गए 13 पुनर्वास स्थल में भूस्वामी को वासगत पर्चा/ स्वामित्व पर्चा उपलब्ध कराने, घोड़ानेगी मौजा में 120 रैयत के 6 एकड़ जमीन 40 वर्षो से दखल कर आज तक भूस्वामी को मुआवजा नहीं देने का मामला व स्वर्णरेखा परियोजना से विस्थापित हुए युवक-युवती के नियोजन हेतु वरीयता सूची प्रकाशित की गई है परंतु उनका नियोजन आज तक नहीं होने का मामला उन्होंने सदन में रखा।सरकार ने विधायक द्वारा पूछे गए सवाल को स्वीकार किया और जल्द ही भूस्वामी को मुआवजा भुगतान व नियोजन करने की बात कही।

Advertisements
Advertisements
Advertisements