Spread the love

एसपी ने किया बालू घाट का निरीक्षण, बैध चालान पर बालू लदा हाईवा छोड़ा गया…

चांडिल/विद्युत महतो – अवैध बालू को लेकर सरायकेला एसपी आनन्द प्रकास दलबल के साथ चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ व तिरूलडीह थाना क्षेत्र के बालू घाटों का औचक निरीक्षण किया। पुलिस कप्तान श्री प्रकाश ने ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सोड़ो जारगोडीह स्थित जेएस एमडीसी के बालू स्टॉक यार्ड तथा तिरूलडीह थाना क्षेत्र के सापारूम में बैध बालू डम्प का निरीक्षण किया। उन्होंने जारगोडीह के जेएस एमडीसी के स्टॉक यार्ड में बालू लदे हाईवा से चालानों का जांच किया।

उन्होंने जेएस एमडीसी के कार्यालय में भी जाकर ऑनलाईन चालान का निरीक्षण किया। उन्होंने ओवर लोड आदि का समय समय पर जांच करने का निर्देश भी ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव मिश्रा व तिरूलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार को दिया। वहीं पुलिस कप्तान ने पत्रकारों को बताया कि आज बालू घाटों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी बालू लदे हाइबा में बैध चालान दिखाया गया।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कहीं अबैध बालू परिवहन नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि बैध चालान से ही बालू परिवहन किया जा रहा है। वहीं खोखरो बालु घाट पर अबैध बालू भंडारण के सवाल पर बताया गया कि मेरे संज्ञान में नहीं है, ऐसा है तो निश्चित रूप से कारवाई किया जाएगा।

 

Advertisements

You missed