चाण्डिल अनुमण्डल पदाधिकारी ने अपनी गलती पर कुड़मी समुदाय से सर्वजनिक तौर पर क्षमा मांगी ..
चाण्डिल (परमेश्वर साव) चुहाड़ विद्रोह के महानायक को फर्जी होने का सवाल उठाया गया । जिसे लेकर कुड़मी सेना और आदिवासी कुड़मी सामज ने चाण्डिल अनुमण्डल कार्यालय के पत्र का िसमुदाय विरोध कर रहे थे । । जिससे लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी ने सर्वजनिक रूप से पत्र के आलोक में मांफी मांगा और गुमहरा करने वाले लोगों पर कार्रवाही की अनुशंसा का अश्वासान दिया।
वता दे कि सरायकेला जिला के चांडिल अनुमंडल कार्यालय में कुड़मी सेना और आदिवासी कुड़मी समाज के प्रतिनिधियों ने चांडिल एसडीओ रंजीत लोहरा के बीच बैठक हुई । वैठक में आदिवासी कुड़मी समाज के केन्द्रीय प्रवक्ता हरमोहन महतो और कुड़मी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र महतो के नेतृत्व विवादों का निपटारा किया गया । बता दे कि एसडीओ रंजीत लोहरा के हस्ताक्षर पर विधि व्सवस्था को नियंत्रण हेतु आदेश निमडीह थाना को निर्गत किया गया था । जिसमें चुहाड़ विद्रोह के महानायक को फर्जी बताते हुये जन्मदिन मनाने पर रोक लगा दिया गया था ।
जिसे लेकर लगातार कुड़मी समाज विरोध प्रर्दशन कर रहे थे । समस्या बढ़ते देख अनुमण्डल पदाधिकारी ने सोसल मिडिया के माध्यम से कुड़मी समुदाय माफी मांगी और आज कुड़मी सेना और आदिवासी कुड़मी समाज के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक कर गलती को स्वीकार किया और समुदाय के लोगों को अश्वासन दिया की चुहाड़ विरोध के महानायक रघुनाथ महतो को पत्र में फर्जी लिखे जाने और गुमरहा करने वाले पर कानूनी कार्रवाही की जायेगी । वही कुड़मी समुदाय ने अगामी 5 अप्रैल को चुआड़ विद्रोह के महानायक शहीद रघुनाथ महतो के शहादत दिवस मानाने की अनुमती के साथ शहदत स्थल लोटाकिता तक पैदल या़त्रा की अनुमति की मांग की ।