चांडिल अनुमण्डल के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर एस यू सी आई (सी) ने चांडिल अनुमंडल कार्यालय में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया और 11 सूत्री मांगों का मांग पत्र सौपा…
न्यूज डेस्क: यश कुमार
मंगलवार को एस यू सी आई (सी) चांडिल के तत्वाधान में जनजीवन के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर चांडिल अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया ।
वही सभा को संबोधित करते हुये ं अनंत कुमार महतो ने कहा की चांडिल के विकास केवल चुनावी वादे बन कर रह गया है धीरे धीरे क्षेत्र में समस्याए दिनों दिन बढ़ती जा रही है । चांडिल डैम के विस्थापित समस्य के साथ आम जन जीवन को जीने की निर्वाहन पर भी स्थानिय विधायक और सांसद भी मोह मोड़ते हुये दिख रहे है । वही आनन्द महतो ने कहा की क्षेत्र में स्वास्थ,बिजली,शिक्षा और रोजगार के लिए युवा आज भी भटक रहें है ं। किसानों की समस्या आज भी बढ़ती जा रही है ऐसे में विधायक और सांसद को पहल करनी चाहिए । जिससे लेकर एस यू सी आई (सी) आज मंगलवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे है । इन समास्याओं के निदान को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौपा ।
11सूत्री मांगे निम्न प्रकार से …..
1. 100 बेड वाले अनुमंडलीय अस्पताल, सभी ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अविलंब चालू किया जाए तथा सभी स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्र में एंटी वेनम उपलब्ध करवाया जाए।
2 बिजली की सही आपूर्ति सही समय पर किया जाए, बिना रीडिंग चेक किए बिजली बिल थमा देना बंद किया जाए तथा सभी ग्राहकों का 100 यूनिट बिजली मुफ्त योजना को लागू किया जाए।
3 राशन वितरण की अनियमितता को अविलंब दूर किया जाए।
4 हाथी के द्वारा जान माल की नुकसान करने पर मुआवजा की राशि वर्तमान स्थिति के अनुसार बढ़ाया जाए. हाथी कोरिडोर का निर्माण किया जाए तथा जंगल के किनारे किनारे गड्डा खोद दिया जाए।
5 चांडिल गोल चक्कर से जामडीह तक के रोड को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए तथा चांडिल बाजार की नालियों की नियमित सफाई किया जाए। जिन गांवों में या पंचायत में पीएम आवास ऑनलाइन लिंक नहीं है, उसे जल्द से जल्द सुधार करके अपडेट कर दिया जाए।
7 चांडिल डैम का पानी से पूरे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में लिफ्ट इरीगेशन के माध्यम से सिंचाई की उपयुक्त व्यवस्था की जाए तथा चांडिल डैम विस्थापितों को सही मुआवजा और नौकरी दी जाए।
8. महिला कॉलेज की स्थापना किया जाए, सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की बहाली जल्द से जल्द किया जाए, विलय किए हुए स्कूलों को फिर से खोला जाए तथा चांडिल कॉलेज में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई को अविलंब चालू किया जाए ।
9. सभी पेंशनरों की पेंशन राशि मासिक 2000 रुपया किया जाए।
10. सभी बेरोजगारों को उचित बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।
11. पूर्व में जिस प्रक्रिया से मुस्लिम और प्रमाणिक लोगों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता था, उसे पुनः अविलंब बहाल किया जाए।
धरना कार्यक्रम का संचालन आसुदेव महतो एवं सभा अध्यक्ष बुद्धेश्वर माझी के द्वारा किया गया। धरना स्थल में उपस्थित झारखंड किसान परिषद के अंबिका यादव, वर्तमान स्थिति को मद्दे नजर रखते हुए बात रखी साथ ही साथ राज्य सरकार के वादा खिलाफी को लेकर रोष प्रकट की, उपस्थित नेपाल चंद्र किस्कु ने कही की राज्य हो या केंद्र सरकार दोनों जानते के लिए नियम कानून नहीं लाती है सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों के मुनाफे को देखते हुए क्षेत्र में नियम कानून योजनाएं तैयार करती है, इस शोषण के लिए सिर्फ और सिर्फ आम जानता के आंदोलन से ही खत्म किया जा सकता है।