Spread the love

सुखराम हेम्ब्रम चुनावी विजय रथ की तैयारी में जुटे, महिला शक्ति को विजय का सारथी बनाने की तैयारी में…

चांडिल (कल्याण पात्रा ) : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत ईचागढ़ प्रखंड के लेपाटांड़ बनडीह में सुख, शांति,समृद्धि ,स्वच्छ, शिक्षा, स्वस्थ अभियान के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय समाजसेवी झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम शामिल हुये । कार्यक्रम के दौरान शिव गुरु सहायता समूह गांव लेपाटांड़, खुशी आजीविका सखी मंडल बनडीह, पुजा आजीविका सखी मंडल,.शिव स्वयं सहायता मंडल के उपस्थित महिला समिति के बीच 100 रजिस्टर और कलम का वितरण किया गया।

सुखराम हेंब्रम के कार्यक्रम में उपस्थित महिला और पुरूष को संबोधन करते हुए कहा प्रतिदिन डोर टू डोर अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के तहत ये पता चल रहा है कि आज भी लोग सभी सरकारी योजनाओं से वंचित है। और उन सभी लोगों को चिन्हित कर उन्हें हर तरह के सरकारी लाभ दिलाएगें। वहां उपस्थित सभी लोगों ने कहा आपके कार्य और आपके इस नेतृत्व से हम सब बहुत खुश है। आप जैसे समाजसेवी और विधानसभा में आवाज उठाने वाले नेता की जरूरत है इस ईचागढ़ को। आपको चुनाव लड़ना होगा हम सब आपके साथ है। 35 सालों से हमें बाहार के नेतृत्व के हाथों लुटे जा रहे है और अब बर्दाश्त नहीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बुधराम उरांव ने की इस अवसर पर मुखिया रागिनी उरांव, पुईतु उरांव, दिवाकर उरांव, पुष्पा सिंह मानकी, शांति सिंह मुंडा, दिलीप सिंह मुंडा, विजय उरांव,मेघा उरांव, गुरुपद हांसदा,हाड़ीराम सोरेन,भास्कर टुडू, राजेन टुडू,और सैकड़ो ग्रामीण समाजसेवी बुद्धिजीविगण उपस्थित थे।

Advertisements

You missed