Spread the love

मनजीत ढाबा और जगजीत होटल के द्वारा संयुक्त रूप से कांदबेड़ा मूर्मू चौक सिंखों के पांचवें गुरू का 417 वीं शहीद दिवस भव्य रूप से मनाया, सैकड़ों रहगीरों के बीच चना और ठंडा शर्बत की किया वितरण …

चाण्डिल (कल्याण पात्रा)  सोमवार को कांदरबेड़ा में मनजीत ढाबा और जगजीत होटल के द्वारा संयुक्त रूप से सिंखों के पांचवें गुरू अर्जुन देव जी का 417 वीं शहीद दिवस भव्य रूप से मनाया । इस उपलक्ष्य में कांदबेड़ा मूर्मू चौक पर रांची टाटा राष्ट्रीय मार्ग पर सैकड़ों रहगीरों पैदल और छोटे वाहन और भारी वाहन के चालकों और यात्रीगण को चना और शर्बत का वितरण किया गया ।

Advertisements

वही इस मौके पर जमशेदपुर के विभिन्न गुरू़द्धारा से सिंख समुदाय के लोगों अपने परिवार के साथ कांदरबेड़ा पहुंचे और आयोजित गुरु अर्जुन देव के चित्र पर श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित किया। वही मनजीत ढाबा और जगजीत होटल के द्वारा शिविर लगाकर सिख समुदाय के महिलाओं और पुरुषों ने टाटा रांची राष्ट्रीय मा्रर्ग आने जाने वाले राहगीरों को मीठे शर्बत व चना का वितरण किया गया। इस अवसर पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि सिखों के पांचवें गुरु अर्जुनदेव जी के याद में हमारे समुदाय द्वारा जगह . जगह सेवा शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा की जा रही हैं। इस भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों, मजदूरों तथा आम लोगों के बीच मीठे शर्बत तथा चना वितरण किया जा रहा है।

वही भगवान सिंह ने कहा कि सिखों के पांचवें गुरु अर्जुनदेव जी को दुश्मनों ने गर्म रेत में डालकर हत्या कर दी थी। हमारा समुदाय हमेशा से दुसरों के साथ प्रेम करते हैं। हमारे समुदाय के गुरुओं की ओर से शिक्षा मिली है कि जो हमें नुकसान पहुंचाता हैए उसके साथ बदले की भावना नहीं रखना है बल्कि वैसे लोगों के प्रति भी प्रेम का भावना रखना है। सिख समुदाय प्रेम और आदर भाव से दुश्मन को भी पराजय करती है।

 

Advertisements

You missed