गुरुचरण साव की गिरफ्तार को लेकर आजसू पार्टी उतरे समर्थन में सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप साव की गिरफ्तारी की कड़ी निन्दा…
चाण्डिल :कल्याण पात्रा
चाण्डिल डेम के विस्थापन मामला गरमता जा रहा है । पीछले 66 दिनों से विस्थपित अपने हक अधिकार को लेकर अनिश्चितकाली धरना पर बैठे हुये है । वही सोमवार को पातकुम स्थित स्वर्णरेखा घाट में राजीव रंजन महतो के नेतृत्व में जल सत्याग्रह प्रारंभ किया गया ।वही आज मंगलवार को गुरूचरण साव चाण्डिल स्वर्णरेखा डेम में छलांग लगाते हुये पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
गुरूचरण साव की गिरफ्तारी को लेकर आजसू पार्टी ने चाण्डिल स्थित आजसू कार्यालय चिलगु में संवाददाता सम्मेलन चाण्डिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्याेधन गोप के अध्यक्षता में आयोजित किया गया । उन्होंने विस्थापित मामले पर कहा कि हेंमत सोरने ने वादा किया था कि झामुमों की सरकार बनते ही विस्थापितों के लिए विस्थापन आयोग का गठन करेंगें । वही श्री गोप ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुये कहा की विस्थपितों को छलने का काम किया है । वही श्री गोप ने कहा की सरकार न्याय के बदले विस्थापितों के उपर मुकदमा दर्ज करवा कर प्रताड़ित किया रही है ।
विस्थापन आयोग बनाने के नाम पर वोट लेने वाली झामुमो सरकार अब बारिश के मौसम में डैम का जलस्तर बढाने का काम किया जा रहा है। डैम का जलस्तर बढ़ने से गरीबी के हर खेत खलिहान डूब रहे हैं और यहां के जनप्रतिनिधि बड़े चैन की नींद से सो रहे हैं।
वही दुर्याेधन गोप ने कहा की यदि कोई विस्थापित अपने अधिकार की मांग कर रहे हैं तो उन्हें जेल भेज दिया जा रहा है। वही पुलिस के रैवये पर दुर्याेधन गोप ने गुरुचरण साव की गिरफ्तारी की निन्दा की । और श्री गोप ने सरकार को घेरते हुये कहा की सरकार के इशारे पर कई निदोषों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । इस तरह की सरकार को आजसू पार्टी आने वाली चुनाव में बहार की रास्ता दिखायेगी।
आजसू पार्टी जिला उपाध्यक्ष वासुदेव प्रमाणिक प्रवीण महतो प्रदिप गिरी गुरुपद सिंह आदि मौजूद रहे।
बाईट: चाण्डिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप