जल्द लौटेगी चांडिल बाजार की रौनक, युवाओं में खुशी की लहर, चांडिल स्टेशन को पर्यटक स्टेशन का दर्जा देने की पहल…
चांडिल (कल्यण पात्रो)
बिगत गई वर्षो से चांडिल का विकास थम सा गया है । युवाओं में रोजी रोजगार नहीं होने से मायुसी देखा जा रहा है । भारत सरकार के अमृत भारत योजना के तहत् आद्रा रेल मंडल के द्वारा चांडिल स्टेशन के सौर्दजीकरण के साथ चांडिल स्टेशन को पर्यटक स्टेशन का दर्जा देने की पहल किया गया । जिससे यहां के स्थानिय और विस्थापितों के स्वरोजागर बढ़ने को लेकर युवाओं में खुशी देखी जा रही है । देखे रिपोर्ट ….
चांडिल स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत विकास चांडिल स्टेशन को जल्द पर्यटन स्टेशन का दर्जा मिलने जा रहा है । आद्रा रेल मंडल की DRUCC की बैठक में आद्रा रेल मंडल के सदस्य दिवाकर सिंह ने चांडिल और निमडीह रेलवे स्टेशन के विभिन्न मुद्दों को प्रमुखता के साथ उठाया जिसमें मुख्य रूप से प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का पालन करना के साथ अत्याधुनिक अनाउंसमेंट सिस्टम ए ट्रेन और कोच इंडिकेशन बोर्ड स्टेशन में लगवाना दिव्यांगजनों के लिए चांडिल स्टेशन में जाने की व्यवस्था के साथ स्थानिय लोगों के स्वरोजगार कैसे बढ़े जिससे लेकर दिवाकर सिंह ने वैठक में चांडिल के भौगोलिक एवं एंतिहासिक स्थलो के साथ स्थानिय परंपराओं को वैठक में रखा और मांग किया की चांडिल स्टेशन को पर्यटन स्टेशन का दर्जा मिलनी चाहिए ।
दिवाकर सिंह ,DRUCC आद्रा रेल मंडल के सदस्य
चांडिल स्टेशन को पर्यटन स्टेशन का दर्जा मिलने को लेकर स्थानिय लोगों में खुशी का लहर देखा जा रहा है । चाण्डिल डैम जैसे परियोजन के विगत 40 दशक से अधिक हो चुका है पर यहां के युवाओं में मायूसी देखने को मिल रहा है । चांडिल स्टेशन के विकास और पर्यटक स्थल का दर्जा मिलने से लोगों का आर्थिक श्रोत बढ़ेगा ।
वर्षो की आस लोगों की उम्मीद चांडिल स्टेशन को पर्यटक स्टेशन की दर्जा मिलने की उम्मीद पर युवाओं के चेहरे पर रौनक लौटा रही है । चांडिल वासीयों के लिए भारत सरकार की अमृत भारत योजना वरदान साबित हो रही है