अंचल अधिकारी के द्वारा कान्दरबेड़ा में सरकारी जमीन को मुक्त किये जाने पर कान्दरबेडा ग्राम सभा के सदस्यों ने पदाधिकारी को किया धन्यवाद…..
ग्राम सभा ने भूमाफियाओं को दी चेतावनी सरकारी और
बन्दोबस्ती भूमि पर निगाहें हटा ले, अब ग्राम सभा करेंगी
कार्रवाही….. बिदु मुर्मु
चाण्डिल ( कल्याण पात्रा) चाण्डिल के फदलोगोड़ा से चिलगु के एन एच 33 के दोनों किनारों पर बन्दोबस्ती और सरकारी भूमि को गलत तरिके से बेचा जा रहा है । हलांकि बाहर के पूंजीपतियों को जमीन दलाल के सहारे जमीन को खरीद रहें है वही जमीन की नेचर को देखे बिना ही गलत कागजात के सहारे दलाल जमीन को बेच रहे है ।
इसी मामले पर अंचल अधिकारी चाण्डिल ने एक सप्ताह पूर्व सरकारी जमीन पर मकान बनाकर व्यवसाय कर रहे दो भवनों को बलपूर्व तोड़ा गया । वही कान्दरबेड़ा में आज मंगलवार को ग्राम सभा के बैठक आयोजित किया गया, और बैठक के बाद ग्रामसभा के सदस्यों ने खाता नंबर 104 प्लॉट 31 और 32 जो बन्दोबस्ती जमीन का स्थल का निरक्षण किया और एक सप्ताह पूर्व अंचलाधिकारी के द्वारा की गई कार्रवाही को न्याय संगत बताते हुये ध्यन्यवाद दिया ।
आसनबनी के मुखिया विदु मुर्मु
वही आसनबनी के मुखिया विदु मुर्मु ने बताया की खाता नंबर 104 प्लॉट 31 और 32 जो बन्दोबस्ती जमीन है जिसपर कुछ लोगों को दलालों के द्वारा जमीन को बेचा गया था । जिसपर अंचल कार्यालय द्वारा कार्रवाही करते हुये निर्मित मकान तोड़कर जमीन को मुक्त किया गया । वहीं उन्होंने कहा की पदाधिकारी की कार्रवाही न्याय संगत है । इस कार्य के लिए ग्राम सभा ध्यन्यवाद देती है । और भुमाफिया को चेतावनी दी की आदिवासीयों के बन्दोवस्ती जमीन पर नगाहें डालना बंद करें । ग्राम सभा अब आसनबनी पंचायत के सभी सरकारी और बन्दोबस्ती जमीन पर पैनी निगाहें रहेगी । ग्राम सभी स्वयं कार्रवाही को तैयार रहेगी ।
इस मौके पर ग्राम सभा सदस्य,लाखाई मुर्मू, सोमनाथ हेम्ब्रम, इंद्रर टुडू, बबलू सोरेन, लाकुम माझी, अजय टुडू, गांधी टुडु, कौका टुडू, सुराई मुर्मू, बंगाली हेम्ब्रम, कका माझी, और भी सभी सदस्य मौजूद थे ।