राशन डीलर व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विधायक ने किया बैठक…
चांडिल (विद्युत महतो)
चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड सभागार में मंगलवार को विधायक सविता महतो की अध्यक्षता में राशन डीलरों, पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों का संयुक्त बैठक किया गया। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने डीलरों को राशन समय पर उपलब्ध कराने, लाभूकों को समय पर और सही माप के साथ उपलब्ध कराने, दिसम्बर माह का राशन उपलब्ध कराने, राशन में डीलरों को कटौती करने का मामला छाया रहा। अधिकांश राशन डीलरों का अगस्त का अनाज नील कर दिया गया है, जिससे डीलर राशन वितरण करने में सक्षम नहीं है।
प्रति महिना राशन में कटौती करने से डीलरों का दर्द साफ झलक रहा था। डीलरों को कोरोना काल का भी कमीशन नहीं मिलने का मामला उठाया गया। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने समय पर राशन उपलब्ध कराने, राशन कार्ड से नाम हटाने व जोड़ने को सुगम बनाने का मांग किया। पंचायत प्रतिनिधियों ने आरोप लगाते हुए मांग उठाया कि जिस लड़की का सादी अन्य जगहों पर हो गया है, वैसे नामों को हटाने के लिए लोगों को आपूर्ति कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है ।
वहीं डीलरों ने समय पर अनाज आपूर्ती करने , दिसम्बर 2022 का अनाज आपूर्ति करने , कोरोना काल का कमीशन देने का मांग किया है। बैठक का संचालन बीडीओ किकु महतो ने किया। वहीं विधायक सविता महतो ने कहा कि आज बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों व डीलरों का समस्याओं को सुना गया एवं दोनों पक्षों का समस्याओं को लेकर उच्च पदाधिकारी से बात कर इसे दुर करने का पहल किया जाएगा । उन्होंने कहा कि समय पर अनाज आपूर्ती करने को एमओ को निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि लाभूकों को हर हाल में बीना कटौती किए समय पर अनाज आपूर्ती करने का निर्देश भी दिया गया।
मौके पर सीओ भोलाशंकर महतो, एमओ राजकुमार रजक, एजीएम किरिटी भूषण गोप, मुखिया राखोहरी सिंह मुण्डा, किसुन किस्कू, बिपीन सिंह मुण्डा, निताई उरांव आदि उपस्थित थे।
Related posts:
