Spread the love

विधायक ने नीमडीह प्रखंड में 36 लाख की लागत सें बने पांच विकास योजनाओं का किया उद्घाटन…

चांडिल (विद्युत महतो) विधायक निधि से निर्मित नीमडीह प्रखंड क्षेत्र में 36 लाख 76 हाजार रुपये सें निर्मित पांच विकास योजनाओं का उद्घाटन गुरुवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत शिलापट्ट अनावरन कर किया। इस दौरान विधायक ने चिंगड़ा में संभू कर्मकार के घर से जगू माझी के घर तरफ 5 सौ फिट पीसीसी पथ का निर्माण 7 लाख 12 हाजार 1 सौ रुपये, पूड़ीयारा में सचिन गोप के निजी तालाब का जीर्णोद्धार 7 लाख 69 हाजार रुपये, सामानपुर के पुरनापानी में हरि मंदिर से मधु सिंह के घर तक 5 सौ फिट पीसीसी का निर्माण 7 लाख 15 हाजार 3 सौ रुपये, सामानपुर मांझी टोला में बीरबल टुडू के घर सें पीडब्ल्यूडी रोड तरफ 5 सौ फिट पीसीसी पथ का निर्माण 7 लाख 29 हाजार 7 सौ रुपये व बाड़ेदा टोला सियालगोड़ा डागर में बुद्धेश्वर मांझी के घर सें खेपा मांझी के घर तरफ 5 सौ फिट पीसीसी सड़क का निर्माण 7 लाख 49 हाजार 9 सौ रुपये की लागत से कराया गया।

Advertisements
Advertisements

विधायक सविता महतो ने कहा ग्रामीणों की सुविधा के लिए सभी विकास योजनाओं का निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा विकास योजनाओं का निर्माण होने से इसका लाभ आम लोगों को मिलेगा। इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो, संकर सिंह, हरेकृष्ण सिंह सरदार, सचिन गोप, सचिन महतो, विशनाथ दास, मोहन मार्डी, नारायण गोप, प्रकाश मार्डी, सुनील मार्डी समेत काफी संख्या में ग्रामीण जनता व झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements

You missed