Spread the love

टाटा रांची मार्ग बिरीगोड़ा स्थित सड़क दुर्घटना दो हालत गंभीर एक की स्थिति सामान्य, एनएचआई की लचर व्यवस्था डेढ़ घंटा तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, हरेलाल ने करवायी एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध..

चांडिल थाना की सूचना होने के बाद भी एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं ग्रामीण नाराज…

चाण्डिल (कल्याण पात्र) एन एच 33 पर लगातार दुर्घटना से कई लोगों की मौत हुई । सड़क पर दुर्घटना होने पर एनएच आई की व्यवस्थ पर लगातार सवाल उठता रहा है । आज टाटा-रांची मुख्य मार्ग बिरिगोड़ा के समीप तेज रफतार के चपेट में आने से दो पुरूष गंभीर रूप से धायल और महिला की स्थिति समान्य है । घंटो इंतिजार पर भी एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर, हरेलााल महतो ने एम्बुलेंस से बृ़द्ध महिला को एमजीएम भेजवाया।

Advertisements
Advertisements



वही बता दे की स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार से अज्ञात वाहन के चपेट में आने मोटर साईकिल पर तीन लोग घायल हो गया । सवार सहीत एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । वृद्ध महिला की स्थिति समान्य बतायी जा रहा रही है । वही दुर्घटना गंभीर रूप से घायल मोटर साईकिल सवार को निजि वाहन चालक ने एमजीएम भेजा गया वही हरेलाल के द्वारा एम्बुलंेस से वृद्ध महिला का एम जीएम भेजा गया । वही स्थानिय लोगों ने एनएचआई के रेवये पर अपना नराजगी व्यक्त किया कहा की दुर्घटना होने के घंटों बाद भी एनएचआई द्वारा एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं किया गया । वही ग्राीमणों ने एनएचआई के द्वारा दुर्धटना के समय एम्बुलेंस उपलब्ध नही दिये जाने को लेकर जिला प्रसाशान से कार्रवाही की मांग की ।

 

वही सूचना मिलते ही आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव हरेलाल महतो के सहयोग से एम्बुल्रेंस सेवा उपलब्ध कराया गया और महिला को एमजीएम भेजा गया । वही बताया जा रहा है कि पटमदा के गड्डी निवासी गम्हरिया में मजदूरी का काम करता था कुछ कारणों से गांव गया हुआ था । आज गांव से गम्हरिया जाने के क्रम में बिरीगोड़ा रिलायंस पंप के समीप सड़क दुर्घटना हो गया ।

 

Advertisements

You missed