चालिवासा निर्माणधिन बजरंगबली मंदिर का छत श्रमदान से ढ़लाई हुई संपन्न…
चांडिल (परमेश्वर साव): चांडिल प्रखंड के चावलीवासा पंचायत अंतर्गत पुनर्वास स्थल में निर्माणाधीन बजरंगबली मंदिर की ढलाई का कार्य संपन्न हो गया। इससे गांव में खुशी का माहौल है। ढलाई का शुभारम्भ प्रतिष्ठित व्यवसायी सह समाजसेवी सपन साव के अनुज इंद्रजीत साव ने विधिवत रूप से नारियल फोड़कर किया। गांव के पुरुषों और महिलाओं ने श्रमदान कर मंदिर की छत की ढलाई की। बताया गया कि मंदिर बनाने में उक्त ग्राम के बजरंग बली के भक्तों ने भरपूर सहयोग किया है। वहीं ढलाई कार्य प्रारम्भ होने के पश्चात महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण भी किया गया।
ग्रामीणों द्वारा गया कि बजरंगबली का मंदिर बनने से लोगों को पूजा अर्चना करने में काफी सुविधा होगी और धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। मंदिर की छत की ढलाई में श्रमदान करनेवाले भक्तों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए काम संपन्न किया। छत की ढलाई के काम में विषेश योगदान देनेवाले भक्तों में कृष्णा साहू, राजू कुमार, लालटू साहू, नीरज यादव, दीपक साहू, संतोष मोदक, हीरालाल घोषाल, जितेंद्र दास, विष्णु रजक, विभास मोहंती, शुभम गुप्ता आदि शामिल थे।