Spread the love

तिरूलडीह थाना प्रभारी ने चलाया वाहन जांच अभियान…

चांडिल (विद्युत महतो) चांडिल अनुमंडल के तिरूलडीह थाना क्षेत्र में वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर में वाहन जांच, वाहन चालकों को अबैध हथियार आदि का तलाशी प्रारंभ किया गया। तिरूलडीह पुलिया व शहीद चौक में रविवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया। तिरूलडीह थाना के थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में वाहन जांच अभियान के साथ चालकों व वाहनों का तलाशी लिया गया। थाना प्रभारी ने खुद वाहनों को रोककर डीक्की, ड्राइविंग लाइसेंस हेलमेट आदि का गहन जांच किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अमन चैन लाना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वाहन जांच के क्रम में वाहनों , चालकों व सवारियों का तलाशी लिया गया। उन्होंने कहा कि अबैध हथीयार आदि का तलाशी लिया जा रहा है, ताकि क्षेत्र में कोई भी अबैध हथियार लेकर घुमने वालों का धर पकड़ किया जा सके। वहीं हेलमेट लाइसेंस आदि का जांच किया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार वाहन जांच, पुलिस गस्ती किया जाएगा। कहा कि बीना हेलमेट पहने बाइक चालकों के खिलाफ जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा

उन्होंने सुरक्षा की दृष्टिकोण से लोगों को हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाने का कपिल किया। उन्होंने कहा कि जागरूकता के साथ कड़ाई भी जरूरी है। किसी भी हाल में हेलमेट पर छुट नहीं दिया जाएगा , बीना हेलमेट पाए जाने पर बाइक चालकों पर चालान काटा जाएगा।

Advertisements

You missed