चांडिल:कांडरबेड़ा नौका घाट में डूबे दो युवक, दोनों युवक की हुई मौत, एक का शव की तलास में जुटी कपाली पुलिस…
चांडिल (कल्याण पात्रा) चांडिल प्रखंड के कपाली ओपी अंतर्गत कांडरबेड़ा – पूड़ीसिली के बीच सुवर्णरेखा नदी के नौका घाट में आज दोपहर को जमशेदपुर के मानगो जवहार नगर रोड नं 14 के सभी रहने वाले छह युवक रहने वाला बताया जा रहा है । छह युवक स्नान कर रहे थे । अचानक 2 युवको डुबते देखकर 4 युवक फरार हो गया । यहां नहाने के दौरान पानी की गहराई में चला गया था, जिसके कारण सभी छह युवक डूबने लगा था।
इस दौरान सभी ने एक दूसरे ने हाथ पकड़कर अपने आप को बचाने का प्रयास किया, जिसमें चार युवक अपनी जान बचाने में सफल हुआ। जबकि, नदी में डूबने से मोहम्मद पप्पू तथा ईदवान की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि छह युवक में से पांच युवक बाहर निकल आया था लेकिन मृतक ईदवान को बचाने के लिए मोहम्मद पप्पू भी पानी में छलांग लगा दिया था। पर, ईदवान अपने साथी मोहम्मद पप्पू को बचाने में सफल नहीं हुआ और इस प्रकार ईदवान और मोहम्मद पप्पू दोनो की डूबने से मौत हो गई। ईदवान और पप्पू के डूबने की खबर पाकर दोनों के परिजन तथा आजादनगर के सैकड़ों लोग सुवर्णरेखा नदी किनारे घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
वहीं, कपाली पुलिस भी शवों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस ने ईदवान के शव को पानी की गहराई से खोजकर बाहर निकाला और टीएमएच भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। जबकि, मोहम्मद पप्पू की शव अबतक नहीं मिली है। पुलिस तथा स्थानीय लोग अभी भी शव की खोजबीन कर रहे हैं।
