Spread the love

झिमरी में झालसा की ओर से महिलाओ को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जागरूक किया गया…

चांडिल डेस्क-(भूमिका) नीमडीह प्रखण्ड

Advertisements
Advertisements

नीमडीह प्रखण्ड अंतर्गत झिमरी ग्राम में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला तथा अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति चाण्डिल की ओर से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ।

शिविर में पीएलवी शुभंकर महतो ने महिलाओं के अधिकारों की जानकारी देते हुए कहा कि कानून में पुरुषों की भांति महिलाओं को भी बराबर के अधिकार दिये गये है , इसके आलावा भी महिलाओं के लिए अलग से कई कानून बनाये गये है ।

इसके अतिरिक्त पीएलवी ने कहा कि यदि महिला की आय या वित्तीय स्थिति सुदृढ़ है तो भी वह निःशुल्क विधिक सहायता की पात्र है । वही महिलाओं के बीच कानूनी पुस्तिका व असंगठित निबंधन कार्ड का वितरण किया ।

इस अवसर पर साधन महतो , प्रियंका महतो , सरस्वती महतो , ममता महतो , आरती वारी , मीना गोराई इत्यादि उपस्थित हुए ।

Advertisements