स्वच्छ ही जीवन है, राहुल पैलेंस की पहल को देखते हुये संचालक सुकराम हेम्ब्रम को चांडिलवासीयो ने शॉल ओढ़ाकर सम्मान दिया…
गांधी जयंती पर राहुल पैलेस दुकानदारों के बीच 200 डस्टबिन का वितरण करेंगें…
चांडिल (कल्याण पात्रा)
अब चांडिल के लोगों में स्वच्छता को लेकर जागरूता देखा जा रहा है । होटल राहुल पैलेस के संचालक सुकराम हेम्ब्रम के द्वारा घर घर से कचरा उठाने के उदेश को चांडिल वासीयों ने समर्थन देना शुरू कर दिया है । वही आज बुधवार को गणेश वर्मा, रूपेश दॉ, सुनिल वर्मा छोकुलाल महतो, दिनेश भगत जितेन्द्र नाथ सिंह लोकनाथ साहू ने चांडिलवासीयो की ओर से फुल माला पहना कर और शॉल ओढ़ाकर सुकराम हेम्ब्रम को सम्मानित किया ।
वही गणेश वर्मा ने उनके द्वारा चलाये गये मुहिम का सहरानिय कार्य बताया कहा की चांडिल को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के मुहिम को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए घर घर में अभियान चलायेगें । ताकि घर का कचरा को बहार निकाल कर हर घर और टोला को रोग मुक्ति बनाने का संकल्प लिया । वही सुकराम हेम्ब्रम ने बताया की स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् गांधी जयंति के शुभ उपलक्ष्य पर चांडिल के दुकानदारों के बीच 200 डस्टबिन का वितरण किया जायेगा । साथ ही गंदगी से निजाद दिलाने को लेकर बाजार में डीडीटी का छिड़काव स्वास्थ्य विभाग के द्वारा करवाने की पहल किया जायेगा । वही पुनः सुकराम हेम्ब्रम ने चांडिल को स्वच्छ, स्वस्थ्य और सुन्दर चांडिल बनाने के लिए आमजन मानस से अपील किया ।