जिला परिवहन पदाधिकारी, दुमका के नेतृत्व में राजकीय हिजला मेला 2024 में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
राजकीय जनजातीय हिजला मेला 2024 में आमजनों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जा रहा है जागरूक…
दुमका – मौसम गुप्ता (ब्यूरो) जिला परिवहन पदाधिकारी जय प्रकाश करमाली के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता स्टॉल लगा कर जागरूक किया गया। रोड इंजीनियर ऐनालिस्ट मनोज कुमार उरांव द्वारा लोगो के बीच वाहन चलाने वक़्त यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट पहन कर बाइक चलाने का जिला वासियों को संदेश दिया।
मौके पर आईटी सहायक अमित कुमार ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि अधिकांश वाहन दुर्घटनायें यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण होती है। उन्होंने बाइक चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने अपने अपने वाहन का सभी दस्तावेज दुरूस्त रखने की बात कही और साथ ही वाहन के सभी कागजात दुरूस्त नहीं रहने से सड़क दुर्घटनाओं के बाद क्षतिपूर्ति दावा प्राप्त करने में परेशानी होती है।
रोड पर कभी भी क्रोधित होकर वाहन का प्रयोग न करे, वाहन चलानें वक्त गतिसीमा से बाहर ना जाए, और बताया गया की सड़क पर वाहन चलाते समय सभी ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें।