Spread the love

घाटशीला के मऊभंडार मजदूर यूनियन कार्यालय में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजुदगी में केक काटकर और आतिशबाजी कर कांग्रेस स्थापना दिवस मनाया गया…

 

घाटशीला (दीपक नाग,झा0 ब्यूरो) : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के 139 वें स्थापना दिवस के अवसर पर झारखण्ड कांग्रेस प्रदेश सचिव सह 20 सूत्री पूर्वी सिंहभूम जिला सदस्य सनत कालटू चक्रवर्ती के नेतृत्व में मऊभंडार मजदूर यूनियन कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के द्वारा झंडातोलन कर के, डीजे बज़ाकर, केक काटकर तथा आतिशबाज़ी करके स्थापना दिवस मनाया गया इसके अलावा कार्यालय में प्रकाश सज्जा भी किया गया हैं..!

इस मौके पर सनत कालटू चक्रवर्ती ने सभी देशवासियों को कांग्रेस स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी नहीं है ये स्वतंत्रता आंदोलन की उपज है, 1857 की स्वतंत्रता क्रांति की असफलता के बाद सभी क्रान्तिकारियों ने महसूस किया की सभी को एक मंच पर लाने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन होना चाहिए जिसके फलस्वरूप 28 दिसंबर 1885 को कांग्रेस पार्टी का गठन किया गया और जिस मकसद के साथ कांग्रेस पार्टी का गठन किया गया था वो मकसद भी 1947 में देश की आज़ादी के साथ पूरा हुआ..!

आज कांग्रेस पार्टी को भाजपा के द्वारा अफ़वाह फ़ैलाकर बदनाम किया जा रहा है बीजेपी कहती है कि हम अखंड भारत बनाएंगे जबकी कांग्रेस ने बहुत पहले अखंड भारत बना दिया है आजादी के समय देश 560 से ज्यादा देशी रियासतों में बंटा था कांग्रेस ने सबको एकजुट करके अखंड भारत बनाया उसके बाद गोवा को फिर इंदिरा गांधी जी के द्वारा सिक्किम का भारत में विलय किया गया..जबकी पिछले नौ साल में भाजपा ने एक इंच ज़मीन भी भारत में नहीं जोड़ा हैं तथा ना कोई घुसा है
ना कोई घुसेगा कहते रहे और चीन ने भारत की हजारों किलोमीटर ज़मीन कब्ज़ा कर लिया..भाजपा वाले कांग्रेस को घोटालाबाज बोलते हैं अगर कांग्रेस घोटाला बाज है तो पोलियो घोटाला क्यों नहीं किया अगर कांग्रेस पोलियो घोटाला किया होता है तो जो बीजेपी वाले आज कांग्रेस को कोस कर रहे हैं सारे लूले – लंगड़े पैदा होते..आम जनता को ये सारे बातें सोचकर आनेवाले चुनाव में अपना फैसला करना चाहिए..!

इस अवसर पर घाटशिला कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष श्री सत्यजीत सीट जी,मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल शर्मा जी, बादल गिरी जी, मोइनुद्दीन जी, मंजर हुसैन, गोपाल शर्मा, प्रकाश रॉय, प्रमोद सिंह, अजय दे, शेख आज़ाद, मकरा पातर, भुजंग भूषण मन्ना, विजय सीट, उदय शर्मा, सेवादल के प्रखण्ड अध्यक्ष अविनाश चक्रवर्ती, सुरोजीत मोहुरी, राजा दत्ता, वाहिद खान, बाबू फ़्लॉवर, बबलू टेलर मास्टर, राजेश राम, विश्वनाथ प्रताप सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे..!

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…