Spread the love

झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन,

जमशेदपुर के काजल यादव को आयोग का अध्यक्ष बनाया

गया….

रांची ब्यूरो । लम्बे समय बाद हेमन्त सरकार ने झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग गठन कर दिया है। आयोग की अध्यक्ष पद श्रीमती काजल यादव को बनाया गया है। इसके अलावा 6 सदस्यों की भी विधिवत् रूप से कर दिया गया । प्रस्ताव पास सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है। अधिसूचना विभाग के सचिव कृपा नंद झा ने जारी करते हुये कहा की यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गयाहै।

इस संबंध में समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास विभाग ने 28 नवंबर को अधिसूचना जारी कर दिया है। वही जारी अधिसूचना में कहा गया है झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के नियमावली में निहित प्रावधान के अंतर्गत गठित चयन समिति की अनुशंसा के आलोक में इसका गठन किया गया है।

पूर्वी सिंहभूम के सोनारी की रहने वाली श्रीमती काजल यादव को अध्यक्ष बनाया गया है। चाईबासा के विकास देवघरिया, लालपुर रांची के उज्ज्वल प्रकाश तिवारी, धनबाद के कुसुंडा के सुनील कुमार वर्मा, हजारीबाग की रूचि, चतरा लाइन मुहल्ला निवासी मिनहाजुल हक, धनबाद के हीरापुर के डॉ आभा बिरेंद्र अकिंचन को सदस्य बनाया गया है।

Advertisements

You missed