Spread the love

निकल पड़ी राहुल पेलैस के सौजन्य से कचरावाला गाड़ी,कचरा गाड़ी में ही कचरा डालें …

राहुल पेलैस के सौजन्य से कचरावाला गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर चाण्डिल चिकित्सा प्रभारी ने किया  रवाना….

चांडिल (कल्याण पात्रा) चांडिल को स्वच्छ बनाने को लेकर राहुल पैलेस के संचालन सुकराम हेम्ब्रम ने चांडिल को स्वच्छ और स्वाथ्य बनाने का बीड़ा उठाया है जिससे लेकर आज गुरूवार से चाण्डिल के ताती बांध से लेकर बस स्टैड तक और डैम रोड से आर्दश कॉलोनी तक के घरों को कचरा उठाने को लेकर आज से मुहीम को सुकराम हेम्ब्रम, डॉ शुभेन्दु शेखर चिकित्सा प्रभारी चाण्डिल,अधिवक्ता महेन्द्र महतो, पूर्व जिला परिषद् देवाषीस राय, समाज सेवी आषीश कुन्डु, ग्राम प्रधान विद्युत दॉ,शंकर मण्डल,बुद्धेश्वर गोप, नन्दु ठाकुर, पोलु दे ने हरी झण्डी दिखा कर शुभारंभ किया ।

Advertisements
Advertisements

आज से चांडिल बाजार के घर घर से कचरा उठाव निःशुल्क शुरूवात किया गया । इस संदर्भ में चाण्डिल के समुदायिक केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ शुभेन्दु शेखर ने कहा कि राहुल पैलेस के इस को सहरानिय कार्य बता और चाण्डिल वासीयों से अपील किया की जिस तरह मौसम बदलाव हो रहा बीमारी भी पैर पसार रहा है । स्वाच्छता की यह पहल में ग्रामीण सहयोग करें ।

वही राहुल पेलैस के संचालक सुकराम हेम्ब्रम ने कहा की चाण्डिल को स्वाथ्य और स्वाच्छ बनाना है और ग्रामीणों से अपील किया की रोजाना कच्चरा गाड़ी सुबह सात बजे घर धर से कचरा उठाने का काम किया जायेगा आप सभी कचरा को यहां वहां न फैकें कचरा वाला गाड़ी में ही डाले ।

Advertisements

You missed