देवघर – कोरोना संकट से मुक्ति की कामना के साथ साइकिल पर सरायकेला-खरसंवा जिले के गम्हरिया से देवघर पहुंचे चार शिवभक्त.
देवघर के विश्वप्रसिद्ध बाबा बैधनाथ और उनके भक्तों की महिमा अपरंपार है.कोरोना संकट से मुक्ति की कामना लिए गम्हरिया के रहने वाले चार भक्त साइकिल से ही शनिवार को देवघर पहुंचे.हालांकि आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का पट बंद रहने की वजह से ये बाबा का दर्शन भी नहीं कर सके.बाबा के दर्शन नहीं हो पाने का मलाल लिए शिव भक्तों ने बाबा से जल्द ही कोरोना समाप्ति की कामना की.इस टोली के एक सदस्य मनोज सिंह ने बताया कि हाट गम्हरिया से पहले सुल्तानगंज गए वहां से देवघर और फिर बासुकीनाथ जाने का इनका कार्यक्रम है.
बहरहाल इन भक्तों ने बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना की है कि जल्द ही कोरोना का संकट समाप्त हो.
