डीसी ने की डीएमएफटी फंड अंतर्गत संचालित विकास कार्यों की समीक्षा…
सरायकेला संजय मिश्रा:
सरायकेला। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कार्यालय प्रकोष्ठ में सम्बन्धित पदाधिकारियों की उपस्थिति में डीएमएफटी मद अंतर्गत जिले में की जा रही विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक के क्रम में उपायुक्त ने योजनावार संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता से कार्य प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में प्रगति के रिपोर्ट के साथ कार्य गुणवत्ता फोटोग्राफ अवश्य संलग्न करें।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने उद्योग एवं माइंस क्षेत्र में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित गांव/टोला के विकास हेतु ग्राम सभा के प्रोसिडिंग के आधार पर योजनाओं के चयन करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने ऐसी योजनाएं जिनकी कार्य पूर्ण हो चुकी हैं, का संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी से वेरिफिकेशन कराते हुए फाइनल पेमेंट करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई , जिला खनन पदाधिकारी शनी कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रंजीत ठाकुर, कार्यपालक अभियंता माइनर इरिगेशन सरे विजय कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।