Spread the love

आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा मतिधिकार के प्रयोग हेतू लोगों को जागरूक करने हेतू सभी पंजीकृत राजनितिक दल एवं सभी नगर निकाय क्षेत्र के सिटी मैनेजर के साथ डीडीसी ने की बैठक।

सरायकेला। आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारी को लेकर जिला समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी निर्वाचन विभाग प्रभात कुमार बारतियार की अध्यक्षता में सभी पंजीकृत राजनितिक दल के प्रतिनिधीगण एवं सभी नगर निकाय क्षेत्र के सिटी मैनेजर के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने को लेकर बिंदुवार चर्चा किया गया।

Advertisements
Advertisements

बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग ने आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में बिंदुवार चर्चा कर चुनाव में अपने मताधिकार के प्रयोग हेतू लोगों को विभिन्न माध्यम से जागरूक/प्रेरित करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने सभी राजनितिक दल के प्रतिनिधियों के अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने, सुधार करने तथा विलोपित करने हेतू फॉर्म 6, 7, 8 कई जानकारी देकर लोगों को प्रेरित करने की बात कही।

बैठक में उप विकास विकास आयुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अपने क्षेत्र में विभिन्न माध्यम से लोगों को प्रेरित करें।

साथ हीं वोटर हेल्पलाइन, सि-विजील एप्प, सुविधा ऐप के बारे मे जानकारी साझा कर एप्प डाउनलोड करने तथा आगामी 4 मार्च को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा #IamverifiedVoter अभियान में बढ़ चढ़ कर सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर प्रेरित करने की अपील की गई। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी सिटी मैनेजर को अपने क्षेत्र अंतर्गत बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेकर सूची तैयारी करने तथा विभिन्न गतिविधियों जैसे कचरा उठाव वाहन में मतदाता जागरूकता संदेश प्रसारित करने, हस्ताक्षर अभियान, गीत संगीत नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।

Advertisements

You missed