पुलिस ने अंतर्राज्यीय डकैत गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार
कर मामले का किया खुलासा, डकैत गिरोह पावर ग्रिड के
समानों को बनाता था टारगेट…..
देवघर (कृष्ण कुमार शर्मा) पुलिस ने अंतर्राज्यीय डकैत गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने 7 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गिरोह द्वारा धनबाद, हजारीबाग, देवघर में ही नहीं बल्कि बिहार के भी अन्य जिलों में डकैती की घटना बेखौफ अंजाम दिया करता था . पावर ग्रिड के सामानों की लूट करते थे. गिरोह द्वारा कर्मियों को पहले बंधक बनाया जाता था, पावर ग्रिड के ट्रांसफार्मर कॉइल और अन्य उपकरणों लुटा करता था । वही पुलिस ने एक कार और 7 मोबाइल जब्त किया है.
वही पूरे मामला की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि सभी की गिरफ्तारी धनबाद जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों से की गई है. इनके निशानदेही पर अन्य सदस्यों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सातों के पास से एक कार और 7 मोबाइल जब्त की गई है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से और भी राज खुलवाने के लिए कड़ाई से पूछताछ कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि सरकारी संपत्ति की लूटपाट, चोरी और नुकसान पहुचाने वालों को पुलिस सलाखों के पीछे जल्द भेजेगी.