Spread the love

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आश्रितों को मिला लाभ …

नोनीहाट: अक्षय कुमार मिश्रा

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा नोनीहाट की ओर बुधवार को पंचायत भवन नोनीहाट मे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया । जानकारी के अनुसार शास्त्री देवी की दुर्घटना से मौत हो जाने पर उनके पुत्र बसंत राणा, रंजीत दास के दुर्घटना से मौत हो जाने पर उनकी पत्नी मंजू देवी, नंदकिशोर महतो की पत्नी की मृत्यु हो जाने पर पति नंदकिशोर महतो तीनों के आश्रितों को दो-दो लाख का चेक प्रदान किया गया साथ ही एनआरएलएम के तहत खुशबू आजीविका सखी मंडल भतूडीया, खुशी आजीविका सखी मंडल महुवा, शिवम आजीविका सखी मंडल नोनीहाट, दुर्गा आजीविका सखी मंडल अमरपुर, तुलसी आजीविका सखी मंडल लगवा इन पांचो आजीविका सखी मण्डल को छह-छह लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया |

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि आज के इस समय में प्रत्येक व्यक्ति को बीमा अवश्य कराना चाहिए ताकि किसी भी तरह की अनहोनी होने पर आश्रित को आर्थिक मदद मिल सके | पैसे से तो खोया हुआ व्यक्ति वापस नहीं मिल सकता है लेकिन लेकिन परिवार को आर्थिक मदद मिल सकता है | आज ग्रामीण बैंक शाखा नोनीहाट की ओर से जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिया गया है |

इलाके के ग्रामीणों ने शाखा प्रबन्धक और उनकी टीम की इस सराहनीय कार्य के लिए सराहना की है। इस मौके पर राकेश कुमार झा डीआरएम, शाखा प्रबंधक दिशा कश्यप, बप्पी सेन, पंचायत की मुखिया संगीता देवी, सामुदायिक समन्वयक टिंकू मंडल, चंद्रशेखर मुर्मू, पिंटू शर्मा, अरविंद पंडित, चंचला देवी आदि मौजूद रहे।

Advertisements

You missed