नवनिर्मित ईवीएम वेयरहाउस का उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन…
सरायकेला (संजय कुमार)
सरायकेला। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत सामुदायिक भवन सरायकेला प्रांगण मे 4.33 करोड़ के लागत से नवनिर्मित ईवीएम वेयरहाउस का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
मौके पर अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्णा कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, अंचलाधिकारी सरायकेला सुरेश कुमार सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला राजेंद्र प्रसाद एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें। जिला उप निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह एवं भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को बधाई दी। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने नवनिर्मित ईवीएम वेयरहाउस भवन परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में कार्यालय कक्ष, मल्टी परपस हॉल, CCTV कैमरा, विधानसभा वार बनाए गए ईवीएम स्टोर, लोडिंग-अनलोडिंग यार्ड, पार्किंग इत्यादि का जायजा ले आवश्यक दिशा निर्देश दिए।