Spread the love

उपायुक्त ने प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय राजनगर का किया औचक निरीक्षण, संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक कर योजनाओं के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने के दिए निर्देश…

सरायकेला (संजय मिश्रा)। उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय राजनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भ्रमण कर विभिन्न पंजियो का जाँच किया। इसके बाद उपायुक्त ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक कर प्रखंड स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने क्षेत्रीय पदाधिकारी को योजनाओं के स्थल निरीक्षण कर लंबित कार्यों मे प्रगति लाने का निर्देश दिया। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलधिकारी राजनगर को संबंधित क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ प्रत्येक माह बैठक कर क्षेत्र में संचालित योजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए। राजनगर भ्रमण के क्रम मे उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र में दवा की उपलब्धता, संस्थागत डिलीवरी, समान्य एवं इमरजेंसी वार्ड, MTC इत्यादि का जायजा ले उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग कर आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने तथा योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

You missed