Spread the love

उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने किया जिला परिषद् मद से निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण

दुमका ब्यूरो रिपोर्ट : मौसम गुप्ता

दुमका : उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने बुधवार को जिला परिषद् मद से निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने दुर्गा स्थान के सामने जिला परिषद् के जमीन पर निर्माणाधीन बहु-उद्देशीय भवन, जिला परिषद् कार्यालय के पश्चिमी छोर पर गाँधी मैदान के सामने निर्माणधीन मार्केट कॉम्पलेक्स एवं जिला परिषद के उत्तरी छोर पर निर्माणाधीन बहु-उद्देशीय भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने दुर्गा स्थान के सामने बन रहे बहु-उद्देशीय भवन को एक माह के अन्दर पूर्ण करने तथा कार्य में विलम्ब होने के कारण संवेदक पर दण्ड शूल्क लगाने का निदेश दिया। उक्त निर्माणाधीन भवन के पूरब की ओर स्थित जर्जर भवन का पता लगाने एवं यदि वह जर्जर भवन सरकारी है, तो उसको ध्वस्त करने की कार्रवाई हेतु निदेश दिया गया। जिला परिषद् के पश्चिमी एवं उत्तरी छोर पर निर्माणाधीन भवनों के निर्माण कार्य के निरीक्षण के क्रम में संवेदक एवं कनीय अभियंता को ससमय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। जिला परिषद् के कार्यालय परिसर में खराब एवं जर्जर हो चुके उपकरणों का नियमानुसार नीलामी कराने का निदेश जिला परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया। इसी क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा जिला परिषद कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। कार्यालय निरीक्षण के क्रम में सभी कर्मियों की कर्म पुस्तिका, उनके द्वारा संधारित संचिका, अभिलेख आदि की जाँच की गई तथा सभी पंजियों के सम्यक संधारण एवं अद्यतन करने का निदेश दिया गया। सभी कर्मियों को हिदायत दी गई कि कार्यालय को प्राप्त होने वाले पत्रों के उपस्थापन एवं अनुपालन में विलम्ब होने पर संबंधित कर्मियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त के साथ सौरव कुमार कार्यपालक पदाधिकारी, बिलास साहू, कनीय अभियंता, जिला परिषद्, दुमका एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…