Spread the love

बिग ब्रेकिंग धनबाद….

चोरों ने चतुराई से पुलिस के नाक के नीचे से बंद पड़े खराब

एटीएम से पैसे लेकर फरार …..

 

 

झारखंड-बिहार की महत्वपूर्ण और छोटी-बड़ी ख़बरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े रहें…*vananchal24tvlive.com को SUBSCRIBE करें……*

धनबाद :- सिंन्दरी के बीआईटी मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के पीछे की दिवार को तौड़कर एटीएम का पैसे लेकर चोर फरार हो गया । वही गौशला पुलिस पोस्ट के रहते हुये चोरो ने चतुराई से अपना काम को अंजाम दिया । वही डीएसपी अभिषेक कुमार धटना स्थल पर पहुॅचकर मामले की जांच की । बताया की बैंक ऑफ इंडिया गौशाला पुलिस पोस्ट के समीप एटीएम के दीवार को तोड़कर रूपाये लेकर फरार होगया । यह एटीएम कुछ दिनों से मासीन खराब था । चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया । मामले की जांच कर छापामारी की जा रही है ।

You missed

जमशेदपुर : झारखंड की परंपरागत सेन्द्रा पर्व का तारीख पर लगी मुहर…