रंगारंग आगाज के साथ शुरू हुआ दो दिवसीय चंपाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट-2023; डीसी ने फुटबॉल को किक मार कर किया शुभारंभ…
अनुशासन जीवन को महान बनाता है और अनुशासन के साथ खेला गया खेल लक्ष्य की प्राप्ति कराता है: उपायुक्त…
सरायकेला: संजय मिश्रा । सरायकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में दो दिवसीय चंपाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 का शुभारंभ रंगारंग आगाज के साथ किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, चंपाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का तिरंगा गुब्बारा उड़ाते हुए फुटबॉल को किक मारकर किया। मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अनुशासन जीवन को महान बनाता है।
और खेल में अनुशासन लक्ष्य की प्राप्ति कराता है। उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए आयोजक कमेटी और विशेष रूप से जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि झारखंड सरकार खेल के विकास के लिए सतत कार्य कर रही है। खेल को मिल रहा सम्मान के तहत राज्य और राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है।
मंत्री चंपाई सोरेन के प्रयास से जिले में खेल का एक उत्साहवर्धक माहौल स्थापित हुआ है। आयोजन के माध्यम से प्रयास है कि मंच और अवसर प्रदान कर खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका दिया जाए। इस अवसर पर आयोजक कमेटी सरायकेला टाइगर के मंगल सिंह कंडाईबुरु, मधुसूदन तापे, गणेश गागराई, सोना गागराई और गोपीनाथ गागराई ने बताया कि 40 प्लस के लिए आयोजित उक्त टूर्नामेंट में जिले सहित अन्य जिलों और राज्यों से भी आई कुल 32 टीम में भाग ले रही है। पुरुष वर्ग और महिला वर्ग दोनों के लिए आयोजित उक्त टूर्नामेंट में विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कारों की बौछार रहेगी। जिसमें दोनों दिनों के खेल के लिए खिलाड़ी और टीम पुरस्कृत किए जाएंगे।