Spread the love

जिला परिषद बोर्ड की हुई बैठक; सभी प्रखंडों में बनेंगे बस पड़ाव; ग्रामीण क्षेत्रों में हाट बाजार को किया जाएगा डेवलप…

संजय मिश्रा सरायकेला:

सरायकेला: जिला परिषद बोर्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में शनिवार को स्थानीय सर्किट हाउस में की गई। बैठक में विभिन्न विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के साथ संसाधनों को डेवलप करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष में बताया कि जिले के सभी 9 प्रखंडों में बस पड़ाव का निर्माण किया जाएगा।

बस पड़ाव निर्माण से संबंधित प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है। साथ ही जिला मुख्यालय सरायकेला के वार्ड संख्या 6 में स्थित मार्केट कंपलेक्स का निर्माण को लेकर प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। सिविल कोर्ट मोड़ पर पुराने जर्जर मार्केट कंपलेक्स को तोड़कर वहां नये सिरे से मार्केट कंपलेक्स का निर्माण किया जाएगा।

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के सभी साप्ताहिक हाट एवं सैरातों की बंदोबस्ती करने का निर्णय लिया गया है। सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है, इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर सरकार के सचिव को भेजी जाएगी। प्रखंडों में डाक बंगला का निर्माण किया जाएगा। यह डाक बंगला आम लोगों के लिए समर्पित रहेगा।

डाक बंगला में जिला परिषद सदस्यों को एक-एक कमरा उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो सहित सभी जिला परिषद सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed