जिला ओलंपिक संघ पूर्वक मनाया गया अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस…
सरायकेला: संजय मिश्रा : सरायकेला-खरसावां जिला ओलंपिक संघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 23 जून से 29 जून तक एक समारोह के रुप मनाया जायेगा। उक्त जानकारी सरायकेला-खरसावां जिला ओलंपिक संघ के सचिव सिकन्दर महतो ने दी। उन्होंने बताया कि जिसमें सभी प्रखंडों में भिन्न भिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। 23 जून की सुबह 6.30 बजे जिला मुख्यालय में क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया,
जिसमें पुरुष एवं महिलाएं भाग ले सकेंगी। खरसावां प्रखंड में फुटबॉल मैच 24 जून को कुकडु प्रखंड में योगा एवं कुश्ती का आयोजन किया जाएगा। 25 जून को चांडिल प्रखण्ड में कबड्डी का आयोजन किया जाएगा। 26 जून को राजनगर में साईकिल रेस, 27 जून को गम्हरिया प्रखंड में खो-खो व अन्य खेलों का भी आयोजन किया जाएगा। सभी विजेताओं को मेडल, प्रमाण पत्र ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। सभी जिला खेल संघों से अनुरोध है कि वे अपने अपने खेल कार्यक्रम अपने क्षेत्रों में करने का सुनिश्चित करें। सभी जिला खेलों संघों के सचिव, अध्यक्षों आग्रह है कि 23 जून को सुबह 6.00 बाजे पहुंच कर क्रॉस कंट्री रेस को सफल बनाने का अनुगृहीत करें।