15वें झारखंड राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2023-24 की मेजबानी करेगा जिला; सात को जागृति मैदान आदित्यपुर में होगा आयोजन…
संजय मिश्रा सरायकेला:
सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिला 15वें झारखंड राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2023-24 की मेजबानी करेगा। इस संबंध में झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा सरायकेला-खरसावां जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन को स्वीकृति दी गई है।
आगामी 7 जनवरी को आदित्यपुर दो स्थित जागृति मैदान में आयोजित होने वाली 15वें झारखंड राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2023-24 की तैयारी में लगे जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, सचिव सिकंदर महतो, उपाध्यक्ष गणेश चंद्र महतो, लक्ष्मण महतो, राजेश कुमार, सुजीत रजक, अमित कुमार महतो एवं पिंटू कुमार ने बताया कि उक्त चैंपियनशिप में समूचे झारखंड के 24 जिला से तकरीबन 700 खिलाड़ी भाग लेंगे।
जिसमें अंडर-16 बालक एवं बालिका वर्ग का 2 किलोमीटर, अंडर-18 बालक वर्ग का 6 किलोमीटर एवं बालिका वर्ग का 4 किलोमीटर, अंडर-20 बालक वर्ग का 8 किलोमीटर एवं बालिका वर्ग का 6 किलोमीटर तथा पुरुष एवं महिला वर्ग में 10 किलोमीटर की प्रतिस्पर्धा की जाएगी।
इसी प्रतियोगिता के आधार पर आगामी 15 जनवरी को बिहार के गया में आयोजित होने वाली 58वां राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में राज्य की टीम भाग लेगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है।