सरायकेला में 24 घंटे के लिए डाक्टर आज करेंगे कार्य बहिष्कार…
सरायकेला Saraikela । सरायकेला-खरसावां के डाक्टरों द्वारा अपनी मांगों को लेकर 24 घंटे के लिए कार्य बहिष्कार बुधवार को किया जाएगा। इस दौरान ओपीडी सेवा सहित रुटिन सेवाएं पूरी तरह से बाधित रहेगी। सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रहेंगी। बुधवार की सुबह छह बजे से गुरुवार सुबह छह बजे तक डाक्टरों द्वारा कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
उक्त जानकारी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सचिव सौरभ चौधरी ने दी है। उन्होंने कहा है कि सरायकेला-खरसावां जिले में करीब 70 डाक्टर कार्यरत है। उन्होने कहा कि पिछले 15 दिनों में डाक्टरों के साथ वारदात हो रही है। जिससे डाक्टरों ने सरकार के प्रति रोष है। उन्होंने कहा कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लगभग झारखंड को छोड़कर पूरे भारत के राज्यों में है।
पर झारखंड में नहीं है। यूपी एवं हरियाणा के तर्ज पर झारखंड में भी 50 बेड अस्पताल एवं एकल क्लीनिक को क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट से मुक्त रखना मांगें है। इसके साथ ही रांची के वरिष्ठ आर्थोपेडिशियन सर्जन डा. अंचल कुमार पर जानलेवा हमला, गढ़वा में जनप्रतिनिधियों द्वारा सिविल सर्जन तथा उपाधीक्षक एवं डीपीएम को गाली गलौज तथा मारपीट करना।
हजारीबाग में पीडियाट्रिक हेड के साथ बदसलूकी करना, जामताड़ा में सिविल सर्जन को धमकाना, पेटरवार में डा. अजय चौधरी के साथ मारपीट करना, लोहरदगा में सिविल सर्जन डा. संजय कुमार को जान से मारने की धमकी देना, रिम्स के डाक्टर सौरव के मृत्यु के पश्चात सरकार द्वारा परिवार के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। ऐसे में डाक्टर कैसे स्वतंत्र रुप से मरीजों का इलाज कर पाएंगे?