डीएसडब्ल्यूओ ने दो आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण…
सरायकेला: संजय मिश्रा
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर ने सरायकेला प्रखंड अंतर्गत ईटाकुदर पंचायत के दो आंगनबाड़ी केंद्र मानिक बाजार वन और मानिकबाजार 2 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मानिक बाजार वन में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका सहित नामांकित 22 बच्चों में से 14 बच्चे उपस्थित पाए गए। जबकि मानिक बाजार दो आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण में नामांकित 29 बच्चों में से 22 बच्चों को पोषाहार खिलाते हुए पाया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा मौके पर दोनों केंद्रों के आंगनबाड़ी सेविकाओं को नामांकित बच्चों के अनुरूप शत प्रतिशत उपस्थिति आंगनबाड़ी केंद्र पर ससमय कराने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बच्चों से बातचीत करते हुए अनौपचारिक शिक्षा संबंधी सवाल पूछे गए। मौके पर बच्चों ने भावगीत सुनाया।
मानिक बाजार दो आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र पर भीएचएसएनडी का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें एन एम और सहिया द्वारा गर्भवती माता और बच्चों का जांच और एएनएम द्वारा हीमोग्लोबिन जांच करते हुए पाया गया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहिया को लाभार्थीयों तथा गर्भवती माता के साथ स्थानीय खाद्य पदार्थ पर चर्चा करने और उसके सेवन से होने वाले लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी देने का निर्देश दिया गया।
