पंचायत सचिव की लापरवाही से पंचायत भवन का कार्य पड़ा रहा अधूरा…
सयुब अंसारी दुमका:
शिकारीपाड़ा प्रखंड के शिवतल्ला पंचायत भवन का जर्नोधार कार्य पंचायत सचिव की लापरवाही से अधूरा पड़ा हुआ है बता दे की 1 नवंबर को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज आलम औचक निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन पहुंचे और पंचायत भवन काफी गंदगी और क्षतिग्रस्त देखने के बाद पंचायत सचिव को काफी फटकार लगाई थी |
और एक सप्ताह के अंदर साफ सुथरा और जर्नोधार करने का आदेश दिया था लेकिन पंचायत सचिव ने बिचौलिया से मिलीभगत कर फर्जी ग्राम सभा, फर्जी लाभुक समिति चयन कर कार्य शुरू किया इसके बाद ग्राम प्रधान को जानकारी होने के बाद उन्होंने पंचायत सचिव से पूछा और कहा कि कब ग्राम सभा हुआ और किसने ग्राम सभा किया और लाभुक समिति चयन किसका हुआ है तो पंचायत सचिव ने कार्य को अधूरा छोड़ दिया और पंचायत भवन के सामने पंचायत सचिवालय लिखा हुआ पोचरा करने के बाद मिट गया था |
लेकिन शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा होने से एक दिन पहले पंचायत भवन के सामने दीवार पर पंचायत सचिवालय लिखवाया गया ग्राम प्रधान से बातचीत करने पर पता चला कि यह कार्य फर्जी ग्राम सभा और फर्जी लाभुक समिति चयन करके किया जा रहा था जिसके कारण पंचायत सचिव ने यह कार्य अधूरा छोड़ दिया है इससे यह साफ जाहिर होता है कि पंचायत सचिव गौतम कुमार बिचौलिया से मिल जुलकर कार्य कर रहे हैं पंचायत के बुद्धिजीवी लोगों से बातचीत करने पर कहा गया कि यह कार्य प्रधान की उपस्थिति में ग्राम सभा कर लाभुक समिति चयन कर कार्य शुरू किया जाना चाहिए|