भाजपा नगर इकाई दुमका द्वारा शहर के इंडोर स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया…
संवाददाता:- मौसम कुमार गुप्ता, दुमका (झारखंड)
योगाभ्यास में योग शिक्षक उत्तम मंडल के द्वारा सभी लोगों को कई तरह के आसन एवं प्राणायाम कराया गया। इसमें प्रमुख रूप से अनुलोम-विलोम, कपालभांति, भ्रामरी समेत अन्य प्राणायाम एवं सूर्य नमस्कार, हलासन, मयूरासन, ताड़ासन समेत अन्य आसन कराए गए। सभी ने अपने जीवन में योग को अपनाने और प्रतिदिन इसका अभ्यास करने का संकल्प भी लिया। इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष रुपेश मंडल ने कहा कि योग हजारों वर्ष पुरानी भारतीय पद्धति है जिसका आज विदेशों में भी प्रचार-प्रसार हो रहा है।
इसका श्रेय आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री रविशंकर, पतंजलि योगपीठ के बाबा रामदेव एवं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। इनकी वजह से ही आज पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है और हर जगह भारतीय परंपरा की चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि योग करने से पूरे दिन शरीर में एनर्जी रहती है और व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है!
इस मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष पंकज वर्मा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रूपेश मंडल जिला महामंत्री अमन राज ,जिला उपाध्यक्ष अक्षय यादव, सुजीत यदुवंशी मार्शल ऋषिराज टुडू, चंदन यादव ,दिलीप सेन, ऋषिकेश गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।