Spread the love

दुमका : दुमका पुलिस ने किया खूंटा बांध में 16 मार्च को मिले अज्ञात शव मामले का उद्भेदन…

आपसी विवाद में दो नाबालिग लड़को ने की थी हत्या, गोड्‌डा निवासी राजेश कुमार चौधरी के रूप में हुई शव की शिनाख्त

मौसम गुप्ता (ब्यूरो रिपोर्ट)

विगत १६ मार्च को पु० अ० नि० उदित बेदिया, नगर थाना, दुमका द्वारा एक टंकित आवेदन दिया गया । जिसमें बताया गया कि, एक अज्ञात व्यक्ति का शव खुटाबांध लाल बहादुर शास्त्री मध्य विध्यालय के पीछे खंडरनुमा भवन के अंतिम कोना में सड़ा-गला अवस्था पड़ा हुआ है। जो काफी पुराना लग रहा है एवं शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा सुनसान जगह पाकर हत्या कर दिया गया है। टंकित आवेदन के आधार पर दुमका नगर थाना काण्ड सख्या : ४५/२५, दिनांक- १६/३/२०२५, धारा: १०३ (१)/६१(२)/२३८/३(५) BNS २०२३ अन्तर्गत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया।

Oplus_131072

अज्ञात शव के शिनाख्त एवं अज्ञात अपराधकर्मी के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक दुमका पीताम्बर सिंह खेरवार के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी, सदर दुमका के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया है । इस टीम को आज एक गुप्त सुचना मिली कि अज्ञात शव गोड्‌डा निवासी राजेश कुमार चौधरी, सा० चपरासी टोला के पुत्र यश कुमार चौधरी के रुप में शिनाख्त हुई है। कांड अनुसंधान के क्रम में बात प्रकाश में आया कि, दो बालकों के द्वारा यश कुमार चौधरी के साथ आपसी वाद-विवाद बढ़ा और मामला हत्या तक पहुंच गई। दोनों बालक को माननीय न्यायालय में उपस्थित करवाया जा रहा है। छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी सदर दुमका विजय कुमार महतो, पुलिस उपाधिक्षक अमित रविदास, पु० नि० सह थाना प्रभारी नगर नंद किशोर प्रसाद, पु० अ० नि० रोहित साव नगर थाना,पु० अ० नि० राजीव रंजन-1 नगर थाना, पु० अ० नि० बाजो रजक नगर थाना, स० अ० नि० कुमोद यादव नगर थाना, स० अ० नि० बबन प्रसाद सिंह मुफ्फसिल थाना, स० अ० नि० परवेज आलम मुफ्फसिल थाना एवं नगर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे|

You missed